पटना में सरपंच की बेटी से दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोचा

1st Bihar Published by: Updated Fri, 26 Feb 2021 08:25:41 AM IST

पटना में सरपंच की बेटी से दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोचा

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार ने भले ही बच्चियों से दुष्कर्म के खिलाफ सख्त कानून बना दिया हो लेकिन इसके बावजूद मामलों में कमी नहीं आ रही है. पटना में एक सरपंच की बेटी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना बिहटा प्रखंड के एक पंचायत की है.

इलाके के एक के सरपंच की बेटी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आगे की कार्यवाही की बात कही है. बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां जो खुद भी सरपंच हैं, खेत में काम करने के लिए गई थी, इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर शाम के वक्त पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक ने उन उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.


युवक ने सरपंच के घर में घुसकर बेटी को शिकार बनाने का प्रयास किया, इस दौरान उसके पिता भी घर में मौजूद नहीं थे. विरोध करने पर आरोपी युवक में पीड़िता की पिटाई भी की. इस दौरान पीड़िता ने जब शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग जुट गए और ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया. बाद में सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.