PATNA : संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई मारपीट में 5 लोग घायल हो गए हैं। घटना राजीव नगर थाना इलाके की है. जहां बुधवार की रात आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
राजीव नगर थाना क्षेत्र के संगम अपार्टमेंट के पास दो भाइयों का परिवार रहता है। दोनों भाइयों के बीच कुछ अरसे से संपत्ति विवाद चल रहा था।
बीती रात आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों की तरफ से हुई मारपीट और चाकूबाजी में 5 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 2 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है जबकि राजीव नगर थाने में एक पक्ष की तरफ से शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट