PATNA: खबर राजधानी पटना से है, जहां एक संपत्ति बंटवारे को लेकर एक सनकी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने में आरोपी की पत्नी और बेटे ने भी साथ दिया है। तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा अलमीरा में रखे दो लाख रुपए निकालकर फरार हो गया। घटना धनरूआ थाना क्षेत्र के घटना दोस्त मुहम्मदपुर गांव की है।
मृतक महिला की पहचान मुहम्मदपुर गांव निवासी जगत नारायण प्रसाद की पत्नी गजमंती देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद गजमंती देवी अपने बड़े बेटे अनिल सिंह के साथ रहती थी। महिला के तीन बेटे हैं। गजमंती देवी का बेटा सुनील सिंह संपत्ति के बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद खड़ा करते रहता था। पहले भी आरोपी सुनील और उसके बेटे ने मृतक महिला के साथ मारपीट कर घर में तोड़फोड़ की थी।
इस मामले में पुलिस ने दोनों बाप-बेटा को गिरफ्तार किया था। दोनों बाप-बेटे 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आए थे। सोमवार की सुबह दोनों लोहे का रॉड लेकर पहुंचे और बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने लगे। महिला के अचेत होने के बाद आरोपियों ने घर के अलमीरा में रखे दो लाख रुपए निकाल लिए और मौके से फरार हो गए। आनन फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
इस बाबत अनिल सिंह ने अपने छोटे भाई सुनील सिंह, उसके पंकज कुमार और सुनील की पत्नी समता देवी के के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।