PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत पर लोगों का आक्रोश फूटा है. गुस्साए लोग सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं. लगभग 5 घंटे से सड़क जाम है. इस घटना में मृतक महिला की बेटी और बेटा जख्मी बताये जा रहे हैं. पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश में जुटी हुई है.
घटना पटना जिले के बिहटा इलाके की है. जहां नेउरा आउट पोस्ट इलाके के अहियापुर गांव के पास भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की बेटी और बेटा जख्मी बताये जा रहे हैं. मृतक महिला की पहचान बेला गांव की रहने वाली राज कुमारी देवी के रूप में की गई है. घायलों की पहचान रंजन कुमार और राधा कुमारी के रूप में की गई है. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीच रेफर किया गया है.
घटना के बाद नाराज लोगों ने एनएच 30 को जाम कर दिया. लगभग पिछले 5 घंटे से ग्रामीण सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है.