PATNA: पटना में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार मामा और भांजे को रौंद डाला। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। जिससे यातायात बाधित हो गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया जिसके बाद वाहनों का परिचालन शुरु हो सका।
पटना-नौबतपुर मुख्य मार्ग पर चैनपुर गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक दोनों रिश्ते में मामा और भांजे थे। मामा विश्वनाथ और भांजा अरविंद साहू दोनों जमीन के सिलसिले में दरियापुर गांव जा रहे थे। जहां जमीन की मापी कराई जानी थी। इसी सिलसिले में दोनों बाइक से दरियापुर जा रहे थे।
प्लॉट पर जाने के दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को कुचल डाला। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद ड्राइवर हाइवा लेकर फरार हो गया। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग इस घटना से काफी आक्रोशित थे।
गुस्साएं लोगों ने मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया और घटना के विरोध में हंगामा और प्रदर्शन करने लगे। जिसके कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नौबतपुर थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया तब जाकर यातायात बहाल हो सका। वही दोनों शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।