पटना में सास ने कराई दामाद की हत्या, सुपारी देकर अपराधियों से कराया मर्डर

पटना में सास ने कराई दामाद की हत्या, सुपारी देकर अपराधियों से कराया मर्डर

PATNA :  राजधानी पटना में पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया है. 14 नवंबर को अल्वा काॅलोनी में हुए दुकानदार की हत्या के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को अरेस्ट किया है, जिसने बताया कि मृतक व्यक्ति के सास ने ही उसका मर्डर कराया था. पुलिस इस मामले में एक और अपराधी को तलाश रही है, जो इस वारदात को अंजाम देने में शामिल था. 


घटना पटना जिले के दानापुर इलाके की है, जहां फुलवारीशरीफ में 14 नवंबर की रात अल्वा काॅलोनी में हुए दुकानदार की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्या के पीछे मृतक की सास का हाथ बताया जा रहा है. सास का नाम नगमा है और इसी ने ही सुपारी किलर को 20 हजार की सुपारी देकर दामाद खुर्शीद की हत्या करायी थी.


पटना पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड सास को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि अल्वा काॅलोनी में कटिहार के रहने वाले मो. खुर्शीद को बेरहमी से ईंट से कूचकर और गले को काट कर 14 नवंबर की रात हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक ये मामला बिल्कुल ब्लाइंड केस था. खुर्शीद के मोबाइल की सीडीआर और मोबाइल लोकेशन निकालकर छानबीन की जा रही थी.


इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तारी हुई है, जिसमें पहली गिरफ्तारी महताब और दूसरी गिरफ्तारी मृतक के सास की हुई. मृतक की सास ने पूछताछ में हत्या कराने की बात कबूल की है. मृतक की सास ने कबूलनामे में बताया कि मेरा दामाद हमेशा मुझे पैसों के लिए परेशान करता था. तंग आकर मैंने 20 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई. सुपारी खलीलपुरा के साहेब और दूसरे महताब नामक शख्स को दी थी. फिलहाल एक सुपारी किलर साहेब फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई हैं.