पटना में दो बच्चों की स्पॉट डेथ, टैंक लाॅरी ने दोनों को कुचला

1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 May 2020 06:36:40 PM IST

पटना में दो बच्चों की स्पॉट डेथ, टैंक लाॅरी ने दोनों को कुचला

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. टैंक लाॅरी से कुचले जाने के बाद दोनों बच्चों की स्पॉट डेथ हुई है. मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना पटना जिले के मसौढ़ी-नौबतपुर रोड़ की है. जहां हंसाडीह गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस रोड एक्सीडेंट में दो बच्चों की मौत हुई है. स्थानीय लोगों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे साइकिल से जा रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ़्तार टैंक लाॅरी ने दोनों को कुचल दिया. जिसके कारण स्पॉट पर ही दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया.


घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से आर्थिक सहायता की मांग की जा रही है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.