PATNA: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रामकथा के लिए जगतगुरु रामभद्रचार्य को परमिशन नहीं मिला। इस बात से नाराज जगतगुरु ने यह प्रतिज्ञा ली है कि जब तक बिहार में कमल नहीं खिलेगा। बिहार में जब तक बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी तब तक वे पटना में रामकथा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि गांधी मैदीन किसी के बाप की नहीं है यह भारत का है।
नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दम है कितना दमन में तेरा देख लिया और देखेंगे। मत दो परमिशन लेकिन इतनी घटिया राजनीति तो हमने कही नहीं देखी। उन्होंने कहा कि बिहार में गुंडाराज चल रहा है लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा। बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी और कमल बहुत जल्द खिलेगा। जब कमल खिलेगा तब ही हम पटना के गांधी मैदान में रामकथा करने आएंगे।
जगतगुरु रामभद्रचार्य ने यह बातें पश्चिम चंपारण के बगहा में कही। उन्होंने कहा कि मेरी कथा एक साल से प्रस्तावित है दो दिसंबर से प्रस्तावित थी आज पटना के कमिश्नर ने कह दिया किया कि जगतगुरु को जो बोलना है बोले हम परमिशन नहीं देंगे। हम बोले की मत तो परमिशन यह तुम्हारे बाप का नहीं गांधी मैदान तो भारत का है। अभी तुम शासन में हो हम सम्मान कर रहे हैं मत परमिशन दो। अब तुमको हटाकर ही हम गांधी मैदान में कथा करने आएंगे।
जगतगुरु रामभद्रचार्य ने कहा कि नीतीश बाबू मत दो गांधी ग्राउंड में परमिशन मैं भी प्रतीज्ञा करता हूं कि अब तो गांधी मैदान में कथा करने तब ही आऊंगा जब बिहार में कमल खिल जाएगा। दम है कितना दमन में तेरा देख लिया और देखेंगे। मत दो परमिशन इतनी घटिया राजनीत तो हमने कही नहीं देखी। कौन गलती कही जात के आधार पर तुम जनगणना करा रहे हों एक ओर तुम कहते हो कि तुलसीदास ने जाति का अपमान किया और तुम ही जात के आधार पर जनगणना करवा रहे हो ये दोनों बातें कैसे चलेगी। मैं तो खुलकर कर रहा हूं मैं तो जगतगुरु हूं जातिवाद विहिन सनातन वैदिक हिन्दू धर्म का मैं समर्थन हूं जो भी रामकृष्ण को मानता है वो हिन्दू मेरे लिए पूज्य है।