PATNA : पटना में लालू-राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसरा है तो वहीं दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के सरकारी आवास पर आज लालू परिवार मकर संक्रांति पर्व मना रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य और कोविड को ध्यान में रखते हुए इस बार कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है.
दिल्ली में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव, राजश्री यादव और तेजप्रताप यादव ही मौजूद हैं. तेजप्रताप यादव मकर संक्रांति मनाने के लिए मीसा भारती के आवास पर पहुंचे हैं. तेजप्रताप यादव ने सभी देश और बिहार वासी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी. बिहार से कुछ राजद समर्थक भी दिल्ली पहुंचे हैं. वह लालू यादव के लिए चूरा, दही और तिलकुट लेकर पहुंचे हैं.
इधर, पटना में सर्कुलर स्थित राबड़ी आवास पर छठ पूजा की तरह मकर संक्रांति का भोज भी सुर्खियों में रहते आया है. लालू प्रसाद यादव को गरीबों का नेता कहा जाता है और इसलिए मकर संक्रांति के भोज के दिन 10 सर्कुलर स्थित रावड़ी आवास का दरवाजा आम लोगों के लिए खोल दिया जाता था, ताकि अगल बगल से गरीब गुरबा लालू प्रसाद यादव की मकर संक्रांति वाला भोज में शामिल हो पाए.
लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार दिल्ली में मौजूद है. लालू प्रसाद की सेहत खराब चल रही है. आज लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची. उम्मीद यही थी कि लालू प्रसाद पटना में होंगे और मकर संक्रांति का भोज का आयोजन भी होगा लेकिन लालू प्रसाद का पूरा परिवार दिल्ली में है.
राबड़ी आवास के बाहर जुटी महिलाओं ने कहा कि लालू प्रसाद ने उनकी बहुत मदद की है. जब भी वह पटना में होते थे तो हम महिलाओं के लिए उन्होंने हर संभव मदद की है. मोदी सरकार के राज में महंगाई काफी बढ़ गई है.