PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. पटना में अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने एक पूर्व वार्ड पार्षद को जान से मारने की धमकी दी है. बदमाशों ने पूर्व वार्ड पार्षद के घर पर उसके बाइक को आग के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पटना जिले के खगौल थाना इलाके की है. जहां एक पूर्व वार्ड पार्षद को जान से मारने की धमकी मिली है. दबंगों ने उसके घर पर बाइक को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि पहले से चल रहे विवाद को लेकर अपराधियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है.
पूर्व वार्ड पार्षद की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई है. खगौल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.