पटना में प्रसाद का खा रहे लोगों को वाहन ने रौंदा, मौके पर एक की मौत, 3 की हालत नाजुक

पटना में प्रसाद का खा रहे लोगों को वाहन ने रौंदा, मौके पर एक की मौत, 3 की हालत नाजुक

PATNA : पटना में पूजा का प्रसाद खा रहे लोगों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया, जिसमें मौके पर ही एक शख्स की मौत हो गई, वहां गाड़ी की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

हादसा खुसरूपुर थाना क्षेत्र के पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर लोदीपुर  के पास स्थित गौरीशंकर होटल के पास हुई है. बताया जा रहा है कि  होटल के पास सड़क किनारे खड़े होकर कुछ लोग पूजा का प्रसाद खा रहे थे. तभी  तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित वाहन से सभी को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही 40 साल के बलराम सिंह की मौत हो गई. वहीं अंकित कुमार, मुकेश कुमार और नाटो कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए. 

सभी घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अंकित की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच धक्का मारने वाली स्विफ्ट डिजायर कार को लावारिश हालत में फोरलेन पर फतुहा स्थित एक लाइन होटल से बरामद किया है. बताया जाता है कि कार पटना से बख्तियारपुर की ओर जा रही थी.घटना के बाद चालक ने कार उसी लेन में वापस ले लिया और फरार हो गया.  भागने के दौरान कार का एक टायर फट गया, जिसके बाद कार को होटल के पास लगाकर सभी चार लोग फरार हो गए.  कार पर बंगाल का नम्बर प्लेट लगा हुआ है.