पटना में प्रदर्शन करने वाले छात्रों की जमानत याचिका खारिज, खान सर को भी नोटिस देकर बुलाएगी पुलिस

पटना में प्रदर्शन करने वाले छात्रों की जमानत याचिका खारिज, खान सर को भी नोटिस देकर बुलाएगी पुलिस

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां 24 जनवरी को राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर हुए हंगामे के दौरान गिरफ्तार 4 छात्रों की जमानत याचिका खारिज हो गयी है। राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन पर हंगामे के दौरान 6 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गयी थी। अब उन सभी शिक्षकों को भी पुलिस नोटिस देकर बुलाएगी।  


गौरतलब है कि राजेन्द्र नगर स्टेशन के पास 24 जनवरी को आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा में धांधली के खिलाफ छात्रों ने हंगामा मचाया था। इस दौरान रेलवे ट्रैक को जाम कर रेलवे परिचालन को छात्रों ने बाधित कर दिया था। इस दौरान छात्रों ने उग्र प्रदर्शन भी किया था। 


प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने चार छात्रों को गिरफ्तार किया था। जिनमें तीन लखीसराय के रहने वाले है और एक झारखंड का निवासी है।  गिरफ्तार छात्रों के बयान पर पत्रकार नगर थाने में खान सर समेत छह शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने राजेंद्र नगर टर्मिनल में तोड़फोड़ करने के आरोप में चारों छात्रों को गिरफ्तार किया था।


छात्रों को भड़काने के आरोप में खान सर के खिलाफ बीते बुधवार को एफआईआर दर्ज किया गया था। पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने हिरासत में लिए गए छात्रों में किशन कुमार, रोहित कुमार, राजन कुमार और विक्रम कुमार ने यह बात स्वीकारी थी कि खान सर समेत 6 शिक्षकों ने छात्रों को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया था। 


जिसके बाद खान सर, एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर पर हिंसा भड़काने और साजिश करने के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। सोमवार को इन चारों छात्रों की जमानत याचिका खारिज हो गयी है। वही खान सर सहित सभी छह शिक्षकों को अब पुलिस नोटिस देकर बुलाएगी।