ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: छठ पूजा से पहले बिहार के इन जिलों में गिरा तापमान, अगले महीने से झेलनी होगी भीषण सर्दी Bihar Election 2025: छठ से पहले मैदान में उतरे BJP के स्टार प्रचारक, महागठबंधन में अभी भी पेंच; कैसे करेंगे किला फतह? Delhi Encounter: दिल्ली में मारे गए बिहार के 4 मोस्ट वांटेड, चुनाव से पहले राज्य में आतंक फैलाने की योजना विफल Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर BJP ने टाइट की फील्डिंग, नड्डा आज यहां भरेंगे हुंकार Chhath Puja 2025: छठ पूजा के दौरान बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद; गाइडलाइंस जारी Chhath Puja 2025: छठ पूजा के दौरान बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद; गाइडलाइंस जारी महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम, गिरिडीह में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दी गई मशीनें Chhath Puja 2025: पटना में इन जगहों पर छठ पूजा करने पर रहेगी रोक, जिला प्रशासन ने जारी की खतरनाक गंगा घाटों की सूची Chhath Puja 2025: पटना में इन जगहों पर छठ पूजा करने पर रहेगी रोक, जिला प्रशासन ने जारी की खतरनाक गंगा घाटों की सूची Bihar Election 2025: बिहार की इस सीट पर NCP और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों के बीच विवाद बढ़ा, थाने पहुंचा मामला

पटना पुलिस ने हत्यारिन प्रेमिका को किया गिरफ्तार, आशिक को अंधेरी रात में बुलाकर भाई से कटवा दी थी

1st Bihar Published by: Badal Updated Mon, 14 Dec 2020 05:41:56 PM IST

पटना पुलिस ने हत्यारिन प्रेमिका को किया गिरफ्तार, आशिक को अंधेरी रात में बुलाकर भाई से कटवा दी थी

- फ़ोटो

PATNA :  पटना के संदलपुर इलाके हुई अंशु उर्फ लक्की किंग की हत्या के मामले में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पटना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की आरोपी प्रेमिका, उसके भाई और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है. उसके पिता मोहम्मद नौशाद और दो अज्ञात की तलाश में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.


पटना के पूर्वी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि नाबालिग प्रेमिका साहिबा नाज (बदला हुआ नाम), उसके भाई अमन और फुफेरे भाई मोहम्मद कामरान की गिरफ्तारी हुई है, जो कैशर आलम का बेटा बताया जा रहा है. लड़की के भाई अमन ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि छानबीन चल रही है. आपको बता दें कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव में शनिवार की देर रात 16 वर्षीय अंशु उर्फ लक्की किंग की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.



रविवार की सुबह उसका शव मिला था. इस मामले में बताया गया कि एक लड़की के फोन पर वो अंशू घर से निकला था, जो उसकी प्रेमिका है. इस मामले में जानकारी मिली कि 2 बजे रात में साहिबा नाज ने अपने आशिक अंशु को मैसेज कर बुलाया था. फोन कर बुलाने पर मिलने गए किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को गली में फेंक दिया गया. जानकारी मिली कि चापड़ से उसका गला रेता गया था.



इस घटना के बाद उसी दिन देर शाम अंशू की मां आरती देवी ने बहादुरपुर थाना में प्रेमिका, उसके पिता, भाई और फुफेरे भाई के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. किशोर के चाचा कृष्णदेव साहनी ने बताया कि रात दो बजे लड़की ने फोन करके भतीजे अंशू को बुलाया. वह देर तक नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किया गया तो यह स्विच ऑफ मिला. सुबह गली में मछली बेचने वाले ने बताया कि उसका शव अजीमाबाद की गली में पड़ा है. यह सुनकर चाचा पहुंचे तो देखा कि उसकी चापड़ से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई है.



परिजनों के मुताबिक अंशू उर्फ लक्की किंग होम डिलीवरी का काम करता था. होम डिलीवरी के दौरान अजीमाबाद की लड़की से उसकी पहचान हुई. मोबाइल नंबर मिलने पर वह उससे बातचीत कर मैसेज भेजने लगा. पता चलने पर लड़की के भाई ने अंशू को फोन पर बात और मैसेज करने से मना किया. स्वजनों की मानें तो लड़की के भाई ने युवक को देख लेने की धमकी भी दी थी.