पटना में पुलिस ने हथियार के साथ महिला वार्ड सदस्य को दबोचा, शराब की करती थी तस्करी

पटना में पुलिस ने हथियार के साथ महिला वार्ड सदस्य को दबोचा, शराब की करती थी तस्करी

PATNA : राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने अवैध हथियार के साथ वार्ड सदस्य संगीता देवी को अरेस्ट कर लिया है. बिहटा थाना के कौड़ियापाली गांव में पुलिस ने छापेमारी की गई है.


छापेमारी के बाद वार्ड सदस्य संगीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर रात में पुलिस ने छापेमारी कर महिला वार्ड सदय संगीता देवी को देसी राइफ़ल और देसी शराब के साथ गिरफ़्तार किया है.



थाना प्रभारी ने बताया मामले को लेकर हर पहलू से छानबीन की जा रही है और छानबीन में जो भी संदेह के घेरे में आएंगे उनसे पुलिस पूछताछ जरूर करेगी.