1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 May 2021 08:28:17 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : दिल्ली में 100 रुपए के पार पेट्रोल की कीमतों के बारे में आपने खबरें खूब सुनी होंगी लेकिन अब पटना में भी पेट्रोल की कीमत एक सौ रुपए के आसपास पहुंच गई है. राजधानी पटना में प्रीमियम पैट्रोल की कीमत ₹100 से महज तीन पैसे दूर रह गई है. रविवार को प्रीमियम पेट्रोल की कीमत बढ़ कर 99.97 रुपए प्रति लीटर जा पहुंची जबकि सामान्य पेट्रोल की कीमत 95.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.23 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है.
दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करने के दौरान पेट्रोल पर ढाई रुपए और डीजल पर ₹4 कृषि उपकर की घोषणा की थी. वित्त मंत्री ने कहा था कि उत्पाद शुल्क में कटौती से उपकर की भरपाई की जाएगी पर ग्राहकों पर इसका कोई बोझ नहीं पड़ेगा लेकिन इस घोषणा के 4 महीने में पेट्रोल की कीमत ही 6.09 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई. जबकि प्रीमियम पैट्रोल 7.6 ₹1 प्रति लीटर महंगा हो गया. वहीं इन 4 महीनों में डीजल की कीमत 6.88 रुपए प्रति लीटर बढ़ी.
साल 2021 में पेट्रोल अब तक 8:30 ₹100 के आसपास महंगा हो चुका है जबकि डीजल 9.50 रुपये प्रति लीटर के लगभग महंगा हुआ है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है. अगर केंद्र की एक्साइज ड्यूटी और राज्यों का वैट हटा दिया जाए तो यह कीमत तकरीबन ₹27 प्रति लीटर होगी.