पटना में इंजीनियर के घर छापेमारी, निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई

पटना में इंजीनियर के घर छापेमारी, निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई

PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. निगरानी विभाग की टीम ने एक इंजीनियर के घर छापेमारी की है. पीडब्लूडी विभाग के अभियंता के घर पर विजिलेंस की टीम ने रेड मारा है. निगरानी विभाग की तीन टीमें इंजीनियर के घर पर चप्पे-चप्पे की ताशी ले रही हैं. 


राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इलाके में स्थित पीडब्लूडी विभाग के इंजीनियर के घर यह छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की टीम यह कार्रवाई कर रही है.


बताया जा रहा है कि राजधानी पटना में जिस इंजीनियर के घर छापेमारी चल रही है, वह मोतिहारी में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में हैं और इनके खिलाफ निगरानी विभाग की टीम ने एक करोड़ 76 लाख से अधिक आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है.


बताया जा रहा है कि इंजीनियर के आवास से भारी मात्रा में कैश रुपये बरामद किये गए हैं. आगे भी तलाशी ली जा रही है.