PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी, बेटी और सास को चाकू मार दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. अवैध संबंध को लेकर पति ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर इलाके की है. जहां एक पति ने अवैध संबंध को लेकर उत्पन्न विवाद में अपनी पत्नी, बेटी और सास को चाकू मार दिया. इस निर्मम घटना के संबंध में बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद में 3 लोगों को चाकू से गोदा गया है. ये बात सामने निकलकर आई है कि अवैध संबंध को लेकर घर में विवाद हुआ था. इस दौरान गुस्से में आगबबूला शख्स ने चाकू से अपनी पत्नी, बेटी और सास को गोद दिया.
उधर घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. इस मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. ये बात सामने आ रही है कि कपड़े की दुकान पर विवाद हुआ था. कपड़ा दुकानदार की कथित प्रेमिका को भी हिरासत में लेने की बात कही जा रही है.
पटना पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई ज आरही है.