PATNA : पटना में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. समाज को शर्मसार करने वाला यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. दरअसल अपनी पत्नी को आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर जब पति ने इसका विरोध किया तो पत्नी गुस्सा गई.
पहले तो पत्नी और उसका प्रेमी पीड़ित पति के साथ हाथापाई करने लगा और उसके बाद पत्नी ने शोर मचा कर तीन अन्य लोगों को बुला लिया. उसके बाद सबने मिलकर पति की जमकर पिटाई कर दी. खुद को कमजोर पड़ता देख पति ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई.
मामला पटना के जक्कनपुर थाना इलाके का है. जहां पीड़ित पति ने अपनी ही पत्नी और चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित पति का आरोप है कि आशिक के साथ देखने पर पत्नी ने उसकी पिटाई कर दी है. जिसके बाद से वह घर छोड़कर कहीं और रह रहा है. उसे अपनी ही पत्नी से डर लग रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब मामले की जांच की जा रही है.