PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. पटना पुलिस ने पंचायत सचिवों पर लाठीचार्ज कर दिया है. मानदेय मांगने सड़क पर उतरे पंचायत सचिवों को पुलिस ने बर्बर तरीके से रोड पर दौड़ा-दौड़कर पीटा है.
दरअसल आज पंचायत वार्ड सचिव संघ पटना में प्रदर्शन करने उतरा था. विधानसभा मार्च के दौरान वार्ड सचिव अपनी सेवा स्थाई और सामान्य मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान गांधी मैदान के पास पटना पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया और पंचायत सचिवों को रोड पर दौड़ा-दौड़कर पीटा. पंचायत सचिवों के ऊपर लाठीचार्ज के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
पंचायत वार्ड सचिव संघ का आरोप है कि सरकार ने पिछले 4 सालों से पंचायत वार्ड सचिव का मानदेय सरकार ने नहीं दिया है. मानदेय नहीं मिलने से नाराज पंचायत वार्ड सचिव आज इसी लिए प्रदर्शन करने और विधानसभा मार्च को लेकर सड़क पर उतरे थे. बताया जा रहा है कि पटना के गांधी मैदान के पास पुलिस ने पंचायत सचिवों को रोक दिया है. गौरतलब हो कि बिहार में तक़रीबन 114691 वार्ड सचिव कार्यरत हैं.