पटना में SDO आवास के बाहर बवाल, आक्रोशित लोगों ने थाने को घेरा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Jun 2020 02:34:42 PM IST

पटना में SDO आवास के बाहर बवाल, आक्रोशित लोगों ने थाने को घेरा

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल मचाया है. एसडीओ आवास का घेराव कर नाराज लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस थाना के घेरने की भी सूचना सामने आ रही है. पुलिसवाले नाराज लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं.


मामला पटना जिले के पालीगंज थाना इलाके की है. जहां पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी के आवास का घेराव किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक सब्जी विक्रेताओं की पिटाई को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. सड़क किनारे सब्जी बेचने की इजाजत नहीं मिलने पर दुकानदारों में नाराजगी देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि सब्जी विक्रेता जहां सब्जी का दुकान लगाते थे. वहां अब पानी भर गया है, जिससे उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


पालीगंज अनुमण्डल मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किया गया है. बताया जा रहा है कि नाराज सब्जी विक्रेताओं ने पालीगंज पुलिस थाने का भी घेराव किया है. इस दौरान उन्होंने आक्रोश जताते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. फिलहाल पुलिसवाले उन्हें समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. सब्जी दुकान लगाने को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है.