पटना: नाइट कर्फ्यू में पुलिस से ज्यादा अपराधी एक्टिव, पिछले 7 दिनों में हुई लूट, डकैती, चोरी की कई वारदातें

1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Jan 2022 01:19:22 PM IST

पटना: नाइट कर्फ्यू में पुलिस से ज्यादा अपराधी एक्टिव, पिछले 7 दिनों में हुई लूट, डकैती, चोरी की कई वारदातें

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना की तीसरी लहर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ा रही है. कोरोना के बढ़ते केस को लेकर सरकार 6 जनवरी से नाइट कर्फ्यू लगा दिया. जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके. राजधानी पटना समेत सभी जिलों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए यह पाबंदी लगाई गई. और रात 8 बजे से ही दुकानों को बंद करने का ऐलान किया गया. ऐसे में पुलिस को ज्यादा एक्टिव रहने की जरूरत है. 


लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से क्राइम की बड़ी वारदातें हुई है. उससे यही कहा जा सकता है कि पुलिस से ज्यादा अपराधी एक्टिव हो गए हैं. पिछले 7 दिनों में अकेले पटना के अंदर क्राइम की 4 बड़ी वारदातें हुई. इसमें लूट की 2, डकैती की 1 और कंटेनर चोरी की वारदात शामिल है. इसमें लूट के दौरान 2 लोगों को अपराधियों ने गोली भी मारी. जबकि, डकैती के दौरान पिस्टल के बट से वार कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया गया था. 


राज्य में हर एक दिन बड़ी तादाद में नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह चिंताजनक हैं. कोरोना के बढ़ते केस को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है. बता दें कोरोना को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होनी है. इसमें कई सख्त फैसले लिए जा सकते हैं.