PATNA : पटना में नशेड़ियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला राम कृष्णा नगर इलाके का है, जहां कोरोना मरीज का इलाज करने जा रहे डॉक्टर को नशेड़ियों ने बेरहमी से पीटा है.
बताया जा रहा है कि रामकृष्णानगर के खेमनीचक के गोलकी मोड़ पर सोमवार की देर रात डॉक्टर सत्येंद्र मोहन अपने अस्पताल से राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में ड्यूटी पर जा रहे थे. डॉक्टर ने बताया कि कुछ लफंगे उनके क्लीनिक के पास ही नशा कर रहे थे, जब वह नीचे उतरे तो कुछ लोगों ने सिगरेट का धुआं उनके मुंह पर फेंका. जब उन्होंने उनलोगों को समझाने का प्रयास किया तो चार-पांच बदमाशों ने मिलकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. कपड़े तक फाड़ डाले.
इसके बाद डॉक्टर ने राम कृष्णा नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. डॉक्टर सत्येंद्र मोहन ने बताया कि वह पहले सीआरपीएफ में डॉक्टर थे. उन्होंने कहा कि वह अपने क्लीनिक पर भी कोरोना मरीजों का इलाज करते हैं और राजा बाजार के अस्पताल में भी वह कोरोना के मरीज का ही इलाज कर रहे हैं. घटना के वक्त वह कोरोना मरीज को ही देखने जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि राम कृष्णा नगर इलाके में उनकी क्लीनिक के पास देर रात अक्सर नशेड़ी बैठ कर हंगामा किया करते हैं. शराब सहित अन्य कई चीजों का सेवन भी करते हैं. उन्हें न तो पुलिस का भय है और ना ही किसी का खौफ. डॉक्टर ने मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया है