पटना : खेलते-खेलते नाले में गिरी 5 साल की मासूम, डूबने से मौत

पटना : खेलते-खेलते नाले में गिरी 5 साल की मासूम, डूबने से मौत

PATNA : राजधानी पटना से दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आई है। पटना में एक 5 साल की बच्ची की मौत नाले में गिरने से हो गई बच्ची अपने घर के पास ही खेल रही थी और इसी दौरान वह नाले में जा गिरी। यह पूरी घटना हार्डिंग रोड की 15 नंबर गुमटी के पास हुई है। 5 साल की बच्ची का नाम मुनिया बताया जा रहा है। घटना के बाद से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।


घटना के बारे में मिली पूरी जानकारी के मुताबिक मुनिया सोमवार को घर से खेलने के लिए निकली थी और इसी दौरान वह नाले में जा गिरी। परिवार वालों को जब देर रात तक उसकी कोई खबर नहीं मिली तो खोजबीन शुरू हुई। मंगलवार को दोपहर उसकी डेड बॉडी नाले से बरामद की गई। मुनिया का परिवार यारपुर गुमटी के झोपड़पट्टी में रहता है। इसी झोपड़पट्टी में रहने वाले महेंद्र चौधरी की नतिनी मुनिया की मौत नाले में गिरने से हुई। बताया जा रहा है कि मुनिया जिस नाले में गिरी उसे एक अस्थाई चचरी से ढका गया था। चचरी टूटने की वजह से मुनिया नाले में जा गिरी।


मुनिया की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा है। उसके पिता की मौत से 6 साल पहले ही हो चुकी थी। अब मुनिया की मां गुड़िया देवी का रो रो कर बुरा हाल है। इस इलाके में खुले चेंबर में गिरने की यह पहली घटना नहीं है। एक महीने पहले भी एक बच्ची खुले चैंबर में गिर गई थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी। लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं और प्रशासनिक अधिकारी सुस्त बने हुए हैं।