PATNA : पटना में नकली दवाओं का बड़ा स्टॉक पकड़ा गया है कदम कुआं थाना इलाके के पार्क रोड में ड्रग डिपार्टमेंट की तरफ से की गई कार्रवाई में यह दवाएं बरामद की गई हैं।
ड्रग डिपार्टमेंट को यह सूचना मिली थी कि पार्क रोड स्थित एम एस ट्रांसपोर्ट में नकली दवाओं का बड़ा स्टॉक मौजूद है। ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने जब ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में छापेमारी की तब ये नकली दवाएं बरामद की गईं।
ड्रग डिपार्टमेंट ने इस बात की पुष्टि की है कि बरामद की गई दवाएं नकली हैं। यह स्टॉक गया से पटना लाया गया था और उसे दवा बाजार में खपाने की तैयारी थी। जब्त की गई नकली दवाओं की कीमत लाखों में बताई गई है।