PATNA : पटना में चल रही नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। नीतीश कैबिनेट ने कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगाई है।
इनमें पटना और उसके आसपास के इलाकों में डीजल वाले ऑटो चलाने पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। नीतीश कैबिनेट ने बढ़ते हुए प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए यह कदम उठाया है।
नीतीश सरकार ने पटना सहित खगौल, दानापुर, फुलवारीशरीफ में डीजल ऑटो के परिचालन पर अप्रैल 2021 से पूरी तरह रोक लगाने का फैसला किया है। आज हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में प्रदूषण रोकने को लेकर सरकार की तरफ से बड़े फैसले किए गए हैं। पटना में ई-रिक्शा और सीएनजी ऑटो चलाने की मंजूरी दी गई है जबकि 15 साल पुराने सभी तरह के वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है।
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नीतीश सरकार ने जो फैसले लिए हैं उसमें सीएनजी किट लगाने वाले लोगों को सरकार की तरफ से अनुदान देने का प्रस्ताव भी शामिल है। डीजल वाले ऑटो पर रोक के निर्णय के साथ-साथ सरकार सेवन सीटर तिपहिया वाहनों में सीएनजी किट लगाने के लिए 40 हजार रुपए का अनुदान देने का फैसला किया है। इसी तरह अगर पेट्रोल वाले ऑटो को सीएनजी किट में अपग्रेड कराना हो तो इसके लिए 20 हजार का अनुदान मिलेगा।