PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने एक युवक का मर्डर कर दिया. युवक पिछले 5 दिनों से लापता था. हत्या की खबर मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पटना जिले के बाढ़ थाना इलाके की है. जहां लंगरपुर गांव में एक अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक के शव को पुलिस ने लंगरपुर से बरामद किया. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 5 दिनों से युवक अपने घर से लापता था. परिजन काफी परेशान थे. युवक की हर तरह तलाश की गई.
वारदात की सूचना मिलते ही फैरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया. हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.