PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है, जहां पति-पत्नी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने भाई पर ही हत्या का आरोप लगाया है.
घटना बिहटा थाना इलाके के सिमरी गांव की है. जहां घर के अंदर पति-पत्नी की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप गया है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं पत्नी के सिर पर चोट का निशान है. परिजनों का कहना है कि मृतक का अपने भाई के साथ विवाद चल रहा था, इसे लेकर ही डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है.