Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय की काया पलट करने की तैयारी, करोड़ों के अनुदान के बाद मिलेंगी ये खास सुविधाएं Bihar News: बिहार पुलिस की जबरन वसूली और धमकाने का बढ़ता तांडव, कब तक सहेंगी आम जनता के ये जुल्म? Bihar Crime News: युवक का गला रेत सुनसान इलाके में फेंका, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Congress Turkey boycott video: तुर्की पर बहिष्कार के सवाल से कतराए कांग्रेस प्रवक्ता, वीडियो वायरल; बीजेपी ने बताया राष्ट्रविरोधी रवैया Bihar News: "जब रक्षक ही बन जाए भक्षक", पूर्णिया में दारोगा और सिपाहियों ने शख्स को लूटा, अब हुई गिरफ्तारी Bihar crime News: नौबतपुर में अपने गाँव के दालान में बैठा था प्रशांत, अचानक पहुंची Thar… और गोलियों से छलनी कर डाला! Tej Pratap Yadav: मालदीव जाने से पहले कोर्ट ने तेज प्रताप यादव से मोबाइल नंबर क्यों मांगा? जानिए क्या है पूरा मामला! Mithila Haat Bihar: मिथिला हाट की तर्ज पर अब बिहार के इन जिलों में भी हाट का निर्माण, सुविधाएं जान रह जाएंगे हैरान Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप को मिली मालदीव यात्रा की मंजूरी... कोर्ट ने क्यों कहा - मोबाइल नंबर भी दें Bihar weather update: बिहार में 23 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, रोहतास सबसे गर्म; 7 जिलों में बारिश की संभावना, 16 मई तक रहेगा ‘हॉट डे’
1st Bihar Published by: Updated Fri, 01 Jul 2022 09:03:23 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार की मिट्टी में साहित्य और शायरी रचा-बसा है। यहां राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर से लेकर शाद अजीमाबादी और कलीम आजिज जैसे महान कवि और शायर हुएं हैं। इस मिट्टी में जन्म लेना हमारे लिए गर्व की बात है। आगामी 17 जुलाई को पटना में महफिल-ए-मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पटना की प्रेरणा भी भारतीय नृत्य कला मंदिर सभागार में अपनी शायरी पेश करने वाली हैं। इसमें उनके साथ ही देश और दुनिया के विभिन्न शहरों से आए 10 नामचीन शायर शिरकत करेंगे।
इस मुशायरे में दुबई की साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था नविशता की तरफ से पटना लिटरेरी फेस्टिवल के साथ मिलकर किया जा रहा है। बिहार के लोगों के लिए बड़े ही खुशी की बात है कि दुबई की कोई संस्था पटना आकर यहां शायरी और तहजीब को बढ़ावा देने के लिए कोई आयोजन कर रही है। राज्य में हाल के वर्षों में साहित्य और तहजीब से जुड़े कार्यक्रम काफी कम हो गए हैं ऐसे में इसे बढ़ावा देने के लिए पटना लिटरेरी फेस्टिवल के संस्थापक और सचिव खुर्शीद अहमद लगातार प्रयासरत रहे हैं। उन्होंने पटना में रूबरू जैसे चर्चित कार्यक्रम करवाएं हैं। इसमें मनोज मुंतशिर, शबीना अदीब जैसे देश के बड़े शायरों को पटना बुलाया था। उनके प्रयासों से शहर में साहित्यिक माहौल कायम करने में मदद मिली है।
इस मुशायरे के बारे में जानकारी देते हुए नविशता के सचिव अहया भोजपुरी ने कहा कि इस मुशायरे का आयोजन दुबई की साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था नविशता की तरफ से पटना लिटरेरी फेस्टिवल के साथ मिलकर किया जा रहा है। इसमें देश- विदेश के 10 नामचीन शायर शिरकत करेंगे। ये उर्दू शायरी के विविध रंगों को पेश कर इस शाम को यादगार बना देंगे। इन शायरों में शबीना अदीब, शकील आजमी, आलम खुर्शीद, अज्म शाकिरी, अजहर इकबाल, सपना मूलचंदानी, सरवर नेपाली, माधव नूर, प्रेरणा प्रताप, अहया भोजपुरी शामिल हैं।
वहीं पटना लिटरेरी फेस्टिवल के सचिव खुर्शीद अहमद ने बताया कि उर्दू अदब और शायरी से मोहब्बत करने वाले श्रोताओं के लिए यह एक बेहतरीन मुशायरा होगा। इसमें एक ही मंच पर 10 दिग्गज और मशहूर शायरों को सुनने का मौका मिलेगा। पटना लिटरेरी फेस्टिवल पिछले 3 सालों से लगातार उर्दू अदब और तहजीब पर काम कर रही है। पी.एल.एफ. अब तक लाइव और वर्चूअल मिलाकर लगभग 10 प्रोग्राम करवा चुकी है। जिसमें देश-विदेश के लगभग 30 से 40 शायर भाग ले चुके हैं। जिनमें फरहत शहजाद, ए.एम. तुराज, मनोज मुंतशिर, मुनव्वर राणा, शबीना अदीब, राधिका चोपड़ा, मंसुर उस्मानी वगैरह शामिल थें।