PATNA: राजधानी में बेखौफ अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं। ताजा मामला ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र से सामने आया है, अपराधियों ने पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के घर से लाखों रुपए की संपत्ति लूट ली।
दरअसल, कदमकुआं थाना क्षेत्र के पुस्तकालय लेन में रहने वाले पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष सिंह के घर में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार की सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच 6 से 7 की संख्या अपराधी प्रोफेसर के घर में घुस गए और जमकर लूटपाट मचाया।
अपराधियों ने घर में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने और करीब 30 हजार रुपए कैश लूटकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची कदमकुआं थाने की पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई हैं। बता दें कि बिहार पुलिस अपराधियो पर नकेल कसने का दावा करते नहीं थकती है लेकिन बेखौफ हो चुके बदमाश पुलिस को खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहे हैं।