PATNA: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी बेखौफ होकर लूट और अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना सिटी से सामने आया है, जहां बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाया है।
पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदल पर इलाके में लाल ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर पहुंचे पांच नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर व्यवसायी से सोने और चांदी के पांच लाख रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर स्वर्ण कारोबारी के साथ मारपीट भी की।
लुटेरों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की जिसमे पास खड़ी एक महिला सब्जी विक्रेता घायल हो गई है। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। लूट की पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस दुकान में लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है।