1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Jan 2020 02:15:05 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. राजधानी पटना में भी वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी 2.5 लाख रुपये लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
फायरिंग करते भागे अपराधी
वारदात राजधानी के पीरबहोर थाना इलाके के ऐनी बेसेंट रोड की है. जहां पटना कॉलेज के पास अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. राजधानी में लगातार दो दिन में अपराधियों ने लूट की दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक भीड़भाड़ वाले इलाके में यह वारदात हुई है. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहे हैं. अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से भागने में कामयाब रहे.
लगातार हो रही लूट
पटना के नए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के आने के बाद लॉ एंड आर्डर की स्थिति में हालांकि कुछ सुधार नजर आ रहे थे. लेकिन एक बार फिर से राजधानी के अंदर अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाया है. बीते दिन भी दीघा थाना इलाके में लूट की वारदात हुई थी. फिलहाल वारदात की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना की टीम मौके पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है.