PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. पटना पुलिस ने लेक्चररों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. कई शिक्षकों को गंभीर चोटे आई हैं. ये शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे. उससे पहले ही इको पार्क के पास पुलिस ने शिक्षकों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया. उनके ऊपर जमकर लाठियां चटकाई गईं.
मामला सिचवालय थाना इलाके के ईको पार्क का है. जहां अपनी सेवा को कांट्रैक्ट बेसिस से हटाकर नियमित करने की मांग कर रहे अतिथि व्याख्याओं को ईको पार्क के पास पटना पुलिस ने पीटा है. ये शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे. तभी ईको पार्क के पास पटना पुलिस ने उन्हें रोक लिया. लेकिन इसके बावजूद भी प्रदर्शन कर रहे लेक्चरर सीएम हाउस की तरफ जाने की कोशिश करने लगे. तब प्रशासन उनके खिलाफ बल प्रयोग शुरू कर दिया और लाठीचार्ज जार उनकी पिटाई कर दी.
अतिथि व्याख्याताओं ने बताया कि पटना पुलिस ने उनके कुछ साथियों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस की पिटाई से उनके कई साथियों को चोटें आई हैं. दरअसल नियोजित लेक्चरर यूजीसी के मानकों अनुसार अपनी सेवा को कांट्रैक्ट बेसिस से हटाकर नियमित करने की मांग कर रहे थे. उनका कहना है कि वे कई सालों से राज्य के तमाम यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे हैं. अब उनकी सेवा को नियमित कर दिया जाये.