पटना में लैब संचालक की हत्या, एक डॉक्टर गिरफ्तार, दूसरा फरार

पटना में लैब संचालक की हत्या, एक डॉक्टर गिरफ्तार, दूसरा फरार

PATNA : पटना के राजा बाजार में लैब संचालक की हत्या हो गई. मृतक लैब संचालक की पहचान फतुहा के रहने वाले राकेश कुमार के रुप में की गई है. राकेश पटना में मछली गली में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक राकेश कुमार राजाबाजार में हनुमाना मंदिर के समीप ही अपनी पैथलॉजी की दुकान तीन साल से चला रहा था.गेटवेल अस्पताल से पुलिस ने उसका शव  रविवार की रात 12 बजे बरामाद किया . राकेश की पत्नी ईशा ने दो डॉक्टरों पर पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है. 

पत्नी के आरोप के बाद पुलिस ने डॉक्टर मनोज को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दूसरे डॉक्टर विकास पाठक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है. अस्पताल के सीसीटीवी में डॉ विकास अन्य कर्मियों की मदद से कार से शव को उतारता दिख रहा है. 

पुलिस ने मृतक राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही राकेश की मौत का असल कारण पता चल सकेगा.