1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Jun 2021 08:59:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में किन्नरों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए गौरव गृह में अब व्यवसायिक ट्रेनिंग दी जाएगी. जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इसकी शुरुआत की है. राजकीय कृत गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय खगौल परिसर में चलने वाले गौरव गृह में सिलाई, बुनाई, कंप्यूटर, नृत्य, संगीत सहित अन्य कई विधा में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है.
डीएम ने कहा कि वर्तमान सामाजिक परिदृश्य में थर्ड जेंडर के प्रति असमानता की भावना को दूर करने, अन्य मानव की भांति सम्मान व गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए सरकारी सहयोग के तहत गौरव गृह का शुभारंभ किया गया है. इसका उद्देश्य व्यक्तित्व में रोजगार, हुनर, कौशल विकसित कर परंपरागत रोजगार से निजात दिलाना है, ताकि समाज में गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत कर सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अस्थायी तौर पर विद्यालय परिसर में संस्था की शुरुआत की गई है. स्थायी जगह मिलते ही संस्था को स्थानांतरित कर दिया जायेगा.
वहीं, संस्था की संचालिका रेशमा प्रसाद ने कहा कि संस्था के माध्यम से थर्ड जेंडर को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे आर्थिक रूप से सशक्तता आएगी. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में थर्ड जेंडर को टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें पर्याप्त संख्या में थर्ड जेंडर ने टीका लेने के बाद जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया.