PATNA : पटना सहित नालंदा जिले में लंबे अरसे से खूंटा गाड़े पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाएगा। 4 साल से एक ही थाने में तैनात एएसआई और सिपाही रैंक के पुलिसकर्मियों को हटाया जाएगा। रेंज आईजी आईजी संजय कुमार ने पटना और नालंदा के पुलिस कप्तानों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं थानों में लंबे अरसे से तैनात ड्राइवरों को भी इधर-उधर किया जाएगा।
आईजी के निर्देश पर दोनों जिलों के पुलिस कप्तानों ने ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है जो एक ही थाने में पिछले 4 सालों से जमे हुए हैं। रेंज आईजी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी अगर किसी एक थाने में लंबे अरसे तक के तैनात रहता है तो इससे पुलिसिंग पर प्रभाव पड़ता है। आईजी ने इस निर्देश का पालन करने के लिए बकायदा एक गाइडलाइन पहले ही जारी कर रखा है। पुलिस विभाग अब इस तैयारी में है कि लंबे अरसे से जमे पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाए। शहरी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को ग्रामीण क्षेत्र में भेजा जाएगा जबकि ग्रामीण क्षेत्र में पोस्टेड पुलिसकर्मियों को शहरी क्षेत्र में।
रेंज आईजी संजय कुमार सिंह ने अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए पेट्रोलिंग को मुस्तैद करने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने एसपी और डीएसपी के साथ थानेदारों को भी गश्ती व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया है। पुलिस को अब हर दिन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करनी होगी साथ ही साथ जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर रखने और फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ने का टास्क भी दिया गया है। इतना ही नहीं शराब से जुड़े मामलों में कार्रवाई के लिए अब पुलिस टीम को बिहार के बाहर भी भेजने की तैयारी है। रेंज आईजी ने कहा है कि शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने के लिए और उनके बारे में जांच के लिए पुलिस टीम को अगर बाहर भेजना पड़े तो इसमें देर नहीं की जाएगी।