पटना में खुली दुकानों पर अचानक पहुंचे DM, डोमिनोज रेस्टोरेंट और आदित्य विजन का लिया जायजा

पटना में खुली दुकानों पर अचानक पहुंचे DM, डोमिनोज रेस्टोरेंट और आदित्य विजन का लिया जायजा

PATNA : पटना के डीएम  कुमार रवि ने आज अचानक शहर में खुली दुकानों का निरीक्षण किया।  इस दौरान डीएम ने दुकानों का कोरोना संक्रमण के दौरान लागू किए प्रोटोकॉल का किसी भी कीमत पर पालन करने का निर्देश दिया।


डीएम कुमार रवि पटना की सड़कों पर निकले तो वे सबसे पहले एग्जीविशन रोड  स्थित डोमिनोज  रेस्टोरेंट पहुंते इसके बाद वे प्लैनेटोरियम के पास स्थित आदित्य विजन पहुंचे। तमाम दुकानों में उन्होनें लॉकडाउन के प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क-सेनेटाइजर के इस्तेमाल की सख्त हिदायत दी। उसके बाद वे  बेली  रोड की तरफ बढ़ गये।


एग्जीविशन रोड के डोमिनोज रेस्टोरेंट के जायजे के क्रम में डीएम ने कहा कि खाद्य निरीक्षक की जांच के बाद रेस्टोरेंट्स के द्वारा होम डिलीवरी की अनुमति दी जा रही है।उन्होनें कहा कि डिलीवरी ब्वॉय का समुचित सैनिटाइजेशन हो, रेस्टोरेंट का नियमित  एवं अच्छे तरीके  से साफ सफाई हो ,  वहां काम करने वाले कर्मियों में से किसी को भी सर्दी ,खांसी एवं बुखार की शिकायत नहीं हो।


डीएम ने दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि दुकानों में कर्मियों द्वारा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन, मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग, दुकानदार एवं ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन आदि की समुचित व्यवस्था रहे। डीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान ज्य़ादातर दुकानों में तय मापदंडों को पूरा करते पाया। डीएम के साथ पटना सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया,डीपीआरओ प्रमोद कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।