अब पप्पू यादव ने शुरु कराया पटना में सफाई अभियान, मंदिरी नाला करा रहे हैं साफ

PATNA : राजधानी पटना में जलजमाव के बाद चारों तरफ फैली गंदगी को लेकर जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अब सफाई अभियान शुरू कर दिया है.


शुक्रवार की सुबह से पप्पू यादव अपने सैंकड़ों कार्यकर्ता के साथ मिलकर मंदिरी नाला साफ करा रहे हैं. जिसका कचरा डंप यार्ड में फेंका जाएगा. 


बता दें कि पहले पप्पू यादव ने कहा था कि पटना में जलजमाव के बाद चारों तरफ फैली गंदगी को वे उठा कर मंत्री और अधिकारियों के घर फिंकवायेंगे. गुरुवार को वे पटना के कई जगहों से खुद कचरा उठाकर ट्रैक्टर पर डाला और मंत्री के आवास पर जा रहे थे, तभी बीच में ही उनको पुलिस ने रोक लिया था और उनका चालान काटा गया था. 


बता दें कि पप्पू यादव का आरोप है कि बिहार सरकार जलजमाव और उसके बाद शहर में फैली गंदगी को साफ करने में पूरी तरीके से फेल है, जिसके कार वे अब सफाई अभियान में जुट गए हैं.