पटना: लूट में असफल होने पर ज्वेलरी शॉप के मालिक को मारी गोली, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क-जाम-हंगामा

पटना: लूट में असफल होने पर ज्वेलरी शॉप के मालिक को मारी गोली, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क-जाम-हंगामा

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 16 स्थित ज्वेलरी शॉप में घुसकर अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की कोशिश की। लूट में असफल होने पर अपराधियों ने सुहागन ज्वेलरी शॉप के मालिक राकेश कुमार सोनी को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये।


आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये और हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोग पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना से गुस्साएं लोगों ने राजीव नगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया।


वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पटना सिटी एसपी को जब इसकी जानकारी हुई तो वे भी घटनास्थल पर पहुंच गये और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।