PATNA: 10 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को जीविका दीदी अधिकार यात्रा के दौरान पटना पहुंचीं। इस दौरान पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान के पास जीविका दीदी ने अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा मचाया। हजारों की संख्या में पटना पहुंची जीविका दीदी ने पूरे गांधी मैदान इलाके को जाम कर दिया। जिससे भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। कई वाहने भारी जाम में फंसी रही। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ गया।
लोगों की इस परेशानियों को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को बुलाया गया। सड़कों पर उतरी जीविका दीदी को हटाने के लिए वाटर केनन से पानी की बौछार की गयी जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। जीविका दीदी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर काफी दिनों से वे संघर्षरत हैं। वेतनमान और स्थायीकरण की मांग को लेकर ये लोग कई दिनों से आन्दोलनरत हैं लेकिन सरकार पर इनका कोई ध्यान नहीं है। इनकी समस्याएं आज तक नहीं सुनी गयी जिसके बाद हजारों की संख्या में जीविका दीदी आज अधिकार यात्रा के दौरान पटना पहुंची और अपने 10 सूत्री मांगों को सरकार के समक्ष रखा।
जीविका दीदी का कहना है कि वो सभी अपनी 10 सूत्री मांग को लेकर अधिकार यात्रा के दौरान पटना पहुंची हैं और अपना हक सरकार से मांग रही है। जीविका दीदी ने कहा कि समाज सुधार के लिए जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 38 जिले में भ्रमण किये थे तब उस वक्त हमलोग उनके साथ खड़े थे। लेकिन आज उनकी बहनें भूखी मर रही है। बहनें भीख मांग रही है। आज न्याय के लिए नीतीश भईया के पास आए हैं। उनसे कहने आए हैं कि भईया हमारा अधिकार दिया जाए। हम सभी को नियुक्ति पत्र मिलना चाहिए क्योंकि हमारी कोई पहचान नहीं है। सरकार की ओर से हमारी अनदेखी की जा रही है। जीविका दीदी ने चेतावनी दी कि अगर हम उनको ताज पहना सकते हैं तो कदमों में भी गिरा सकते हैं। आज हम चाह लिये तो मुख्यमंत्री भईया बना दिये हैं कल यदि हम चाह लिये तो उनको हटा भी देंगे।