ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी

पटना में जनतांत्रिक विकास पार्टी की हुई बैठक, कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए शामिल

1st Bihar Published by: Updated Sun, 22 May 2022 06:06:52 PM IST

पटना में जनतांत्रिक विकास पार्टी की हुई बैठक, कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता हुए शामिल

- फ़ोटो

PATNA:  राजधानी पटना के महाराजा कॉम्पलेक्स में जनतांत्रिक विकास पार्टी के बिहार प्रदेश की बैठक हुई। जिसमें राज्यस्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि वामपंथ और धर्मपंथ छोड़ भीम पंथ पर चलकर ही भारत का वास्तविक उत्थान होगा। 


जनतांत्रिक विकास पार्टी राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि देश में बढ़ रहे द्वेष और असहिष्णुता की भावना को समाप्त करने के लिए वाम पंथ और धर्म पंथ को छोड़कर भीम पंथ पर चलने की आवश्यकता है। शिक्षित और संगठित होकर संघर्ष करने से ही दबे-कुचलों को उनका अधिकार मिल सकता है। आज अगर बिहार अन्य राज्यों से पीछे है तो इसका एक मात्र कारण सामाजिक असमानता है जिसे मौजूदा सरकार समाप्त करने में असमर्थ है। हमें बाबा साहेब और बल्लभ भाई पटेल के बताए रास्ते पर चलकर ही अपने हक-हकुक की लड़ाई लड़नी होगी। 


उन्होंने कहा कि आज सरकार के खिलाफ उठने वाली हरेक आवाज को दबाई जा रही है। बिहार सरकार का तानाशाही रवैया उसके ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। गरीबों के लिए आवाज उठाने वाले लोगों को सरकार जेल में डालकर उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर करना चाहती है। लेकिन बाबा साहब के अनुआयी संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे और अपने हक की लड़ाई अपनी जान जाने तक लड़ते रहेंगे।


वहीं, बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण लोग परेशान हैं। जरूरत इस बात की है कि बाबा साहेब के विचारों और पटेल के सपनों को धरातल पर उतारा जाय जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की महती भूमिका है।


बैठक का संचालन करते हुए पार्टी के वरिष्ट नेता डॉ० रंजन कुमार ने कहा कि बाबा साहब के विचार- "शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो के अपनाकर भारतीय समाज में समरसता स्थापित की जा सकती हैं। लौहपुरूष पटेल ने समता, स्वतंत्रता एवं बंधुत्व पर आधारित अखंड भारत का सपना संजोया। सरकार को जनसरोकार से जुड़ना होगा अन्यथा क्रांति का बिगुल फुंका जाएगा। 


इस बैठक में साजिद हुसैन, कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, सुबिन कुमार वर्मा, कुमुद पटेल सहित कई लोगों ने बैठक को सम्बोधित किया। वही बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मंडल, डॉ रंजन पटेल ,कौशलेंद्र कुमार ,जगनारायण सिंह, साजिद हुसैन, चक्रवर्ती चौधरी, संतोष यादव, कुमुद पटेल मौजूद रहे।