पटना में IPS अधिकारी की रसोइया निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

पटना में IPS अधिकारी की रसोइया निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

PATNA:  राजधानी पटना में एक आईपीएस अधिकारी की रसोइया कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. बीएमपी 14 की महिला रसोइया कोरोना पॉजिटिव निकली है. बुधवार को ही महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप मच गया है.  

स्वास्थ्य विभाग बुधवार को अपडेट के बताया था कि पटना बीएमपी के दो और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें एक महिला सिपाही भी बताई जा रही है.  ये महिला सिपाही ही आईपीएस अधिकारी की रसोइया बतायी जा रही है.

आज अबतक मिले हैं कोरोना के 13 नए मरीज

स्वास्थ्य  विभाग की ओर से गुरूवार को पहली अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 13 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक खगड़िया जिले से 4 मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही पूर्णिया जिले से भी 9 मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक खगड़िया जिले से 4 मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही पूर्णिया जिले से भी 9 मामले सामने आये हैं. खगड़िया जिले के जलकौरा, चांदपुरा, अलौली और बेलदौर से एक-एक मामले सामने आये हैं. पूर्णिया के रुपौली से 8 और इस्लामपुर से एक मामला सामने आया है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अब तक 966 हो गई है.