पटना में इंटर की छात्रा की हत्या से हड़कंप, कोचिंग जाने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 11 Dec 2023 12:02:17 PM IST

पटना में इंटर की छात्रा की हत्या से हड़कंप, कोचिंग जाने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश हर रोज लोगों को अपनी गोली निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी से सामने आया है, जहां अपराधियों ने सोमवार की सुबह कोचिंग पढ़ने जा रही इंटर की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र में मनीचक मोड़ के पास की है।


अपराधियों की गोली की शिकार हुई छात्र नदवां की रहने वाली थी और हर दिन पढ़ने के लिए पटना के गांधी मैदान के पास स्थित एक कोचिंग संस्थान में जाया करती थी। सोमवार की सुबह वह कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान मनीचक मोड़ के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसके सिर में गोली दाग दी और मौके से फरार हो गए।


इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गोली की आवास सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।