पटना में दुष्कर्म के बाद विक्षिप्त युवती की हत्या, पुलिस ने घटना से किया इनकार

1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Dec 2020 07:53:29 AM IST

पटना में दुष्कर्म के बाद विक्षिप्त युवती की हत्या, पुलिस ने घटना से किया इनकार

- फ़ोटो

 PATNA : पटना में एक विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या का मामला सामने आया है. घटना धनरूआ थाना इलाके की है, जहां पटना -गया मुख्य मार्ग पर एक विक्षिप्त युवती के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया और फिर बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इन तीन युवकों ने शनिवार की शाम घटना को अंजाम दिया.

रविवार की सुबह पुलिस ने इस युवती का शव बरामद किया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विक्षिप्त युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह लड़की सांडा से किस्तीपुर गांव के बीच हर दिन सड़क किनारे घूम कर लोगों से खाना मांगती थी. ग्रामीणों की मानें तो शनिवार की शाम 3 युवकों ने इसे पकड़ लिया और फिर पास की झाड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. सभी आरोपी युवक मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने युवती का शव बरामद करने और पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के बाद फिलहाल इसे दुष्कर्म का मामला मानने से इनकार किया है. धनरूआ थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने कहा है कि विक्षिप्त महिला का शव बरामद हुआ है लेकिन फिलहाल दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है.