पटना में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर बोला हमला; कई जवान घायल

1st Bihar Published by: Mayank Kumar Updated Fri, 15 Dec 2023 10:06:42 PM IST

पटना में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर बोला हमला; कई जवान घायल

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना से सटे अम्हारा ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर के पास तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। 


हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर गुस्साए लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जबकि पुलिस वैन क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस बल को देख सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। सभी घायल पुलिस कर्मी को हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज कर गया।


बिहटा थानेदार कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि देर रात अज्ञात वाहन से कुचल कर एक बाइक सवार शख्स की मौत हो गई थी। सूचना मिलने के बाद जब डायल 112 के टीम वहां पहुंची तो मृतक के परिजनों ने टीम के उपर ईंट पत्थर से हमला कर दिया, जिसमे डायल 112 की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और जवान भी घायल हो गए। इस मामले में कुछ नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।