PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना के दानापुर थाने में तैनात एक घूसखोर दारोगा को निगरानी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने पटना के दानापुर थाने में तैनात दारोगा को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
निगरानी की टीम ने जिससे घूसखोर दारोगा को गिरफ्तार किया है उसका नाम सीताराम है। गिरफ्तारी को लेकर मिली पहली जानकारी के मुताबिक के एक केस के सिलसिले में दारोगा सीताराम रिश्वत ले रहे थे। इसके लिए विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और फिर घूसखोर दारोगा को रंगे हाथों धर दबोचा।