पटना में एक लड़के की मौत, गंगा नदी में डूबने से गई जान

पटना में एक लड़के की मौत, गंगा नदी में डूबने से गई जान

PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है पटना से जहां एक लड़के की मौत हो गई है. मौत के बाद युवक के घर में मातमी सन्नाटा छा गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. युवक की डेड बॉडी की तलाश जारी है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


घटना पटना जिले के बिहटा इलाके की है. जहां मनेर थाना के छिहतर गंगा घाट पर नदी में डूबने से एक लड़के की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सुबोध कुमार के रूप में की गई है. जो मनेर थाना के छिहतर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.


घटना की सूचना मिलते ही युवक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों में चीख-चीत्कार मची हुई है. बताया जा रहा है कि गंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से युएव्क की मौत हुई है. हादसे के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. लड़के की डेड बॉडी को ढूंढा जा रहा है. गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है.