पटना में दुर्गा पूजा की धूम, गोलघर चौराहा पर केदारनाथ का नजारा, एक से बढ़कर एक पंडाल को देख हैरान रह गये लोग

पटना में दुर्गा पूजा की धूम, गोलघर चौराहा पर केदारनाथ का नजारा, एक से बढ़कर एक पंडाल को देख हैरान रह गये लोग

PATNA: शारदीय नवरात्र का आज सातवां दिन हैं। महासप्तमी के मौके पर सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा का पट खोल दिया गया है। मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है। दुर्गा पूजा के मौके पर राजधानी पटना में भव्य पंडाल बनाये गये हैं। तमाम पूजा समितियों की तरफ से इस बार देश के अलग-अलग मंदिरों के तर्ज पर पंडाल बनाये गये हैं जो अनवरत अपनी ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रहा है।


 पटना में बने इन पूजा पंडालों को देखकर लोग भी हैरान रह गये। लोग सोचने को विवश हो गये कि हू-ब-हू इसे कैसे बना दिया गया। पटना के गोलघर चौराहा पर बना पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां उतराखंड स्थित केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल बनाया गया है। इस केदारनाथ मंदिर में मां दुर्गा विराजमान है। इस पंडाल को देखने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग पहुंच रहे हैं और माता का आशीर्वाद ले रहे हैं। 


वही पटना के डाकबंगला चौराहे पर बनाए गये पूजा पंडाल भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यहां राजस्थान के सरस्वती मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया गया है। इस पंडाल के अंदर और गेट पर अखरोट के छिलके से कारीगरी की गयी है। इस पंडाल को बनाने में करीब एक महीने से कारीगर लगे हुए थे। वही पटना को बोरिंग रोड चौराहे पर वृंदावन का प्रेम मंदिर बनाया गया है। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। डाकबंगला और बोरिंग रोड में अचानक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 

यहां पंडाल के आस-पास रंग बिरंगी लाइट्स से सजावट की गयी है। यह भी लोगों का ध्यान अपनी आकृष्ट कर रहा है। इस दौरान श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सड़कों के किनारे अस्थायी तौर पर दुकाने खोली गयी है जहां लोग विभिन्न तरह के व्यंजनों का स्वाद चखते देखे जा रहे हैं। वही पटना के इनकम टैक्स में ओडिशा के राधा कृष्ण मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया गया है।

वही पटना के एतवारपुर इलाके में गुजरात के द्वारिकाधीश मंदिर के दर्ज पर बिहार का सबसे बड़ा पंडाल बनाया गया है। जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं। जबकि पटना के ही बैरिया गोपालपुर में दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के दर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है। इन पूजा पंडालों को देखकर लोग भी हैरान हैं लोग अपने मोबाइल में इसे कैद करते देखे जा रहे हैं। पटना के हरेक पूजा पंडालों पर लोगों की भारी भीड़ सेल्फी और परिवार के साथ फोटो लेने के लिए लग रही है। दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।