पटना में दो लोगों को मारी गोली, इलाके में सनसनी

पटना में दो लोगों को मारी गोली, इलाके में सनसनी

PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. इतना ही नहीं दोनों पक्षों की तरफ से रोड़ेबाजी की गई और लाठियां भी भांजी गई. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. 


घटना मनेर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. वहीं गोलीबारी की इस घटना में दो लोगों को गोली लग गई ह जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. 


फिलहाल गोलीबारी की वजह मामूली विवाद बताया जा रहा है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.