Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sat, 22 May 2021 02:08:17 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल एक थाने में दो लड़कियों ने जबरदस्त ड्रामा किया है. दोनों ने एक ही युवक को अपना पति बताया है. लड़कियों की बात सुनकर पटना पुलिस भी हैरान है. मामले की छानबीन की जा रही है.
घटना राजधानी पटना के फतुहा थाना का है, जहां थाने में घुसकर दो लड़कियों ने खूब बवाल मचाया. दोनों लड़कियों ने पुलिस के सामने एक ही शख्स को अपना-अपना पति बताया है. बताया जा रहा है कि 28 मई को जिस युवक की शादी तय है, उसे दूसरी लड़की ने अपना पति बता थाने में दोबारा विवाह करने का आरोपित बता दिया. दोनों ही लड़कियां की शिकायत सुन जब पुलिस ने न्याय देने कही तो बोलीं, न्याय नहीं पति चाहिए.
इस मामले में पटना पुलिस का कहना है कि इस संबंध में निर्णय नहीं लिया जा सका है. दोनों लड़कियों की बातें सुनकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार फतुहा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले लड़के की शादी वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ तय हुई है. 28 मई को विवाह की तिथि निर्धारित है. विवाह को लेकर दोनों पक्षों में तैयारियां चल रही हैं.
इसी बीच शुक्रवार को गौरीचक थाना क्षेत्र के निवासी की पुत्री ने फतुहा के रहने वाले लड़के को अपना पति बता दिया. उसने लड़के की पहली पत्नी होने का दावा करते हुए फतुहा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी. लड़की की लिखित शिकायत पर पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया और फतुहा थाना ले आई. 28 तारीख को वैशाली निवासी जिस लड़की से फतुहा के लड़के की शादी होने थी, वह भी स्वजनों के साथ जानकारी होने पर थाने पहुंच गई. दोनों लड़कियां लड़के पर अपना-अपना दावा करने लगे. थाने में दोनों ही लड़कियां कहने लगीं कि ये मेरे हैं. लड़कियों की बातें सुनकर पुलिस को भी नहीं समझ आ रहा था कि करें तो क्या करें.
पुलिस का कहना है कि लड़के की पहले शादी हुई है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। लड़का पहले से शादीशुदा है या 28 को पहला विवाह करने जा रहा है? ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा.