PATNA : पटना जिले के पंडारक प्रखंड के बीडीओ करना भारी पड़ा है. पटना के जिलधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पंडारक बीडीओ पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. एक मामले में डीएम के आदेश के बावजूद भी कार्रवाई नहीं करने को लेकर जिलाधिकारी ने यह एक्शन लिया है.
शुक्रवार को पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील के 20 आवेदनों की सुनवाई करते हुए मामलों का निबटारा किया. इस दौरान डीएम के सामने पंडारक प्रखंड से जुड़ा मामला भी सामने आया. दरअसल पंडारक प्रखंड के दरवे भदौर पंचायत में 12वीं वित्त योजना और बीआरजीएफ के तहत वित्तीय अनियमितता की गई है.
इस मामले में दरवे भदौर पंचायत के पंचायत सचिव से 25,92,000 रुपये की वसूली की जानी है. मगर निर्देश के बावजूद राशि वसूली में सुस्ती दिखाई दे रही है. जानकारी के मुताबिक डीएम ने विगत सुनवाई में ही पंडारक बीडीओ को राशि की वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद दायर करने और सेवानिवृत्त पंचायत सचिव की पेंशन से 50 फीसदी की कटौती करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन कल की सुनवाई में विगत आदेश के अनुपालन के आलोक में बीडीओ द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.
इस परपटना के जिलधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पंडारक बीडीओ पर 5 हजार रुपये का अर्थदंड लगाते हुए आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.